बदायूं: रोजगार मेले में 213 बेरोजगारों को मिली नौकरी
बदायूं, अमृत विचार। युवा मंच संगठन की ओर से गुरुवार को उसहैत के समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के बेटे व ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम रहे, जिन्होंने फीता काटकर रोजगार मेले का उदघाटन किया।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि कीर्ति कश्यप, ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह, सारांश गुप्ता, उसहैत के नये चेयरमैन नवाब हसन ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सभी को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसमें अमृत विचार ने मीडिया पार्टनर के रूप में सहयोग किया।
रोजगार मेले में दिल्ली, नोएडा, रुद्रपुर आदि स्थानों से करीब 20 कंपनियों के एचआर मैंनेजर पहुंचे। उन्होंने रोजगार मेले में पहुंचे 583 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इनमें 213 युवाओं को नौकरी के चयनित कर लिय गया। कुछ अन्य युवाओं को कंपनी की ओर से होल्ड किया गया है।
इस मौके आंवला सांसद की बेटी कीर्ति कश्यप व दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के बेटे व ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बड़े-बड़े रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। उसी क्रम में युवा मंच संगठन ने उसहैत में रोजगार मेला लगाकर अच्छी पहल की है। उन्होंने ग्रामीण आंचल के युवाओं को रोजगार दिलाने का सरहानीय काम किया है। ऐसे रोजगार मेले लगाएं जाते रहने चाहिए, जिससे युवाओं को नौकरियां मिलती रहे।
इंस्टीट्यूट बीआईएमटी के मैनेजमेंट ने युवाओं को साक्षात्कार के बारे में अवगत कराया। दैनिक अमृत विचार के ब्यूरो प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया। इस मौके पर सचिन भारद्वाज, सुमित शर्मा, आयुष्मान सक्सेना, विकास सक्सेना, अखिलेश गुप्ता, यतेद्र कुमार गांधी, अचल गुप्ता, नरेश चंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, लाखन राणा, सोरन अंकुर गुप्ता, हर्षित गुप्ता, पुष्पेंद्र मिश्रा, राज वर्मा, कृष्ण शाक्य, माधव गुप्ता, सलमान सालिम आदि उपस्थित रहे।
ये कंपनियां रहीं शामिल
रोजगार मेले में वूक कम्पनी के सीएमडी यति वैश्य व एमडी सौरव कुमार शामिल रहे। इनके अलावा मुख्य कंपनियों में मदरसन के एचआर विनोद कुमार, आईपीएल से एचआर सुरेश रैना, केएफसी से एचआर संदीप उज्ज्वल, आईपीएस एलटीडी से एचआर सुनील व महेश, सुपर इंडिया पेटेंट केयर से एचआर ओमकार, ज़ोमोटो से एचआर अमजीत कुमार, स्वीगी से विपुल कुमार, टाटा 1 एमजी से एचआर नीतू गोयल, जेप्टो से एचआर आनंद विश्वकर्मा, पावर फ्लैक्स से एचआर आंचल चौहान आदि रहे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: प्रेमिका ने बीच सड़क पर प्रेमी से मांग भरवाई, पंचायत ने करवाई शादी
