हरदोई: बाथरूम के पास पड़ा मिला शव, घर वालों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस कह रही...शराब पीने से हुई मौत
अमृत विचार, हरदोई। घर में अकेले रह रहे शख्स का शव उसी के बाथरूम के पास पड़ा हुआ देखा गया। इस बारे में उसके घर वालों का कहना है कि मारपीट की रंजिश में उसकी हत्या की गई। जबकि एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ज़्यादा शराब पीने से शख्स की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने पर सारा कुछ सामने आ जाएगा।
बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के मंसूरनगर निवासी 45 वर्षीय संजय प्रजापति घर में अकेला रहता था। उसकी पत्नी बाहर पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ रह रही हैं। शुक्रवार की अलल सुबह संजय का शव उसी के बाथरूम के पास पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही आस-पड़ोस रह रहे उसके घर-परिवार वाले दौड़ पड़े। उनका कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले संजय की गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी, उन्ही लोगों ने हत्या को अंजाम दिया। जबकि एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि संजय शराब का लती था, उसने ज़्यादा शराब पी रखी थी। इसी की वजह से उसकी मौत हुई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: एचडीएफसी बैंक में अज्ञात कारणों से लगी आग
