बरेली: मामी का हत्यारोपी गया जेल, अवैध संबंध होने पर किया था मर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। अवैध संबंध के चलते मामी की हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उससे चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काफी बार समझाने के बाद भी मामी हरकत से बाज नहीं आ रही थी। गुरुवार को भी वह समझाने का प्रयास कर रहा था। जिसको लेकर हुए विवाद में उसने हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार थाना बिथरी चैनपुर के चंद्रपुर बिचपुरी निवासी सुनीता (42) के पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह पांच साल से घर नहीं आए हैं। इस दौरान सुनीता के अपने नंदोई नीरज से संबंध हो गए। कुछ समय पहले नीरज के बेटे बबलू को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद से ही वह लगातार इसका विरोध कर रहा था। नीरज और सुनीता के बीच संबंधों की भनक जब परिवार वालों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। 

इस दौरान बबलू के विरोध को लेकर कहासुनी हुई। लेकिन इसके बावजूद उनका मिलना जुलना बंद नहीं हुआ। जिस पर बबलू ने गुरुवार रात को मामी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। देर रात पुलिस ने आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उससे हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने के बाद जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: होमगार्ड समेत दबंगों ने तमंचे के बल पर कराई रजिस्ट्री, पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत

संबंधित समाचार