Kanwar Yatra 2023: कावड़ यात्रा की तैयारी में पुलिस ने कसी कमर, 5000 पुलिसकर्मी होंगे हरिद्वार में तैनात  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। कावड़ यात्रा के दिन नसदीक आ रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने डीजीपी के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक करी, जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में यात्रा को सुचारु ढंग से संचालित करवाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। इस बार कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। वहीं, सुरक्षा के लिए सिर्फ हरिद्वार में ही 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।  

इन बिंदुओं को दिया जाएगा विशेष ध्यान 

-हर कांवड़ियां अपनी आईडी साथ लेकर आनी होगी।
-कांवड़ की हाइट 12 फुट से ऊपर न हो।
-कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन नियंत्रण रहेगा। 
-कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज