लखनऊ : युवक की मौत के बाद रियल एस्टेट कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज
जिलाधिकारी के निर्देश पर काकोरी पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
अमृत विचार, लखनऊ । काकोरी के नरौना गांव में युवक की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने दो रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर काकोरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
काकोरी थानाक्षेत्र अन्तर्गत नरौना गांव निवासी वीनू वर्मा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके पति सुमित वर्मा और ससुर रामवरन से श्रीसंगम इफटिक के मालिक दिलीप ने पुश्तैनी जमीन का सौद तय किया था। आरोपित ने बयाने के तौर पर एक लाख रुपये देकर शेष रकम का भुगतान 15 माह में करने का करार किया था। इकरार नामे की अवधि समाप्त होने पर भी आरोपित ने रुपया नहीं दिया। जिससे सुमित वर्मा परेशान रहने लगा।
पीड़िता ने बताया कि गत 12 मई रियल एस्टेट कारोबारी दिलीप ने पति सुमित को मिलने के लिए था। आरोप है कि सुमित के पहुंचने पर आरोपित जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा। इसके बाद आरोपित ने रूपये देने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद पति सुमित ने घर आकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पीड़िता ने बताया कि इस सम्बन्ध में उसने काकोरी थाने में लिखित शिकायत की। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। जिलाधिकारी के निर्देश पर काकोरी पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काकोरी प्रभारी निरीक्षक विजय यादव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज में बंटी-बबली बना ठग जोड़ा, सबके सामने उड़ाई ढाई लाख की गोल्ड चेन - CCTV भी हुआ फेल
