हरदोई में पड़ोसी बना हैवान, मोबाइल गेम खिलाने के बहाने 7 साल की बच्ची से किया रेप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रही एक 7 साल की बच्ची को उसी का पड़ोसी मोबाइल पर गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। जहां उसके साथ हवस का गंदा खेल खेला। बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर चीखती-चिल्लाती हुई अपने घर भागी,तभी वहशी भी वहां से भाग गया। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी ने गांव पहुंच कर सारे मामले की पड़ताल की। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के एक गांव में अपने ताऊ और ताई के पास रह रही 7 साल की बच्ची शुक्रवार की शाम को घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच उसके पड़ोसी अनुज सिंह पुत्र नरेश सिंह ने उसे मोबाइल पर गेम खिलाने के बहाने अपने घर में बुलाया। उसके घर में कोई और नहीं था। बताते हैं कि वहशी बन गए अनुज ने उस बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की,बच्ची किसी तरह चीखते-चिल्लाते हुए उसके चंगुल से छूट कर अपने घर भागी,पीछे से अनुज भी भाग निकला। 

हालांकि पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची के ताऊ की तहरीर पर अनुज के खिलाफ धारा 376-एबी और लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5-एम/6 के तहत केस दर्ज किया है। इस तरह की वारदात का पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी गांव पहुंची। वहां बच्ची के ताऊ और ताई के अलावा आस-पड़ोसियों से पूछताछ की। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : प्रतियोगी छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर आए चोट के निशान

संबंधित समाचार