BAN vs AFG : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जा रहा था। बांग्लादेश ने 546 रनों से जीत दर्ज करके टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी जीत के साथ 112 साल पुराने टेस्ट रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीत हासिल करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है और 21वीं सदी में 500 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का दौरा किया है और वहां टीम को सिर्फ एक टेस्ट, तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले खेलना है। हालांकि बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी और इसके जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में 382 रन बनाकर सीमट गई और फिर अफगानी 146 रनों पर ढेर हो गई। 

ये भी पढ़ें :  हॉकी कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- टीम को गोल करने के और मौके बनाने की जरूरत

संबंधित समाचार