बस्ती : बीएसए ने किया उभाई में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । बीएसए ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम संस्था तथा बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से ‘कमाल’ कार्यक्रम के तहत 22 मई से चल रहे समर कैंप का शनिवार को निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित बच्चों और शिक्षकों के साथ 21 जून को योग दिवस मनाए जाने के मद्देनजर योगाभ्यास भी किया।

बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि अवकाश के दिनों में चल रहे समर कैंप बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़े रखने में मदद करेंगे और न्यूनतम अधिगम क्षति होगी। हर्रैया विकास खंड के उभाई केंद्र के समर कैंप के निरीक्षण में पाया गया कि बच्चे गतिविधियों के माध्यम से आसानी से सीख रहे हैं। बच्चों से पुस्तक पढ़ाया और सवाल हल करने को दिया सभी बच्चे आसानी से सवाल हल कर लिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, प्रधानाध्यापक विद्या सागर वर्मा, देवेंद्र शुक्ल, प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, मेराज अहमद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : चातुर्मास मनाने अयोध्या पहुंचा उदासीन संप्रदाय के संतों का जत्था

संबंधित समाचार