Biparjoy Cyclone: LIC ने बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए रियायतों की घोषणा की 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। एलआईसी ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात से प्रभावित बीमा नीतियों और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए रियायतों की घोषणा की। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि वह सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावित लोगों से संपर्क कर रहा है, हालांकि चक्रवात से जानमाल का नुकसान न्यूनतम रहा है। 

इस संबंध में राज्य सरकार के संबंधित मुख्य सचिव/सचिव/अधिकारी से संपर्क करने के लिए मंडल स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है। एलआईसी ने बिपारजॉय चक्रवात के बाद किए गए दावों को ऑनलाइन जमा करने के लिए एक पोर्टल लिंक भी बनाया है। 'बिपारजॉय' ने बृहस्पतिवार की रात गुजरात में कच्छ के तट पर दस्तक दी थी, जिससे संपत्ति और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

ये भी पढ़ें- कमजोर विदेश नीति के कारण कांग्रेस सरकारों ने सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास नहीं किया: नड्डा

संबंधित समाचार