शाहजहांपुर: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। उनका आरोप है कि उसकी बेटी को जहर देकर मार डाला है। महिला पांच माह से गर्भवती थी।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगरिया भूड़ निवासी ब्रिजेश कुमार अपनी पत्नी 25 वर्षीय मधु कुमारी की दस दिन पहले विदा कराके लेकर आया था। उसकी पत्नी शनिवार को दोपहर घर से शौच के बहाने निकली और बाजार से कोई जहरीला पदार्थ ले आई। वह घर के अंदर घुसी तो उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टी करने लर्गी। उसकी धोती के एक पल्लू की गांठ खोली तो उसमें सल्फर की गोली बंधी थी। ससुराल वाले उसे बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसका शव वापस लेकर आ गए। 

सूचना मिलने पर राजाराम निवासी उस्मानपुर टिसुई थाना मदनापुर रात दस बजे बेटी की ससुराल पहुंचे और उसका शव जमीन पर पड़ा पाया। उन्होंने बताया कि चार साल पहले शादी की थी। वह पांच माह से गर्भवती है। उसका एक दो साल का बेटा है। उनका आरोप है कि दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग किया करते थे और आए दिन उसकी बेटी को मारा पीटा करते थे। उन्होंने आरोप लबाया है कि उसकी बेटी को जहर देकर मारडाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रेन से धक्का देने पर यात्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

संबंधित समाचार