मुरादाबाद : सोनकपुर स्टेडियम की क्रिकेट पिच खस्ताहाल, गेंदबाजों को अभ्यास में हो रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को नहीं मिल रही मदद, स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार नहीं, पिच में नहीं है टर्न

मुरादाबाद,अमृत विचार।  सोनकपुर स्टेडियम की क्रिकेट पिच सपाट व खस्ताहाल है। न इसमें बाउंस है और न ही गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है। वहीं, स्पिन गेंदबाजों को बिल्कुल टर्न नहीं मिल रही है। जिससे गेंदबाजों को अभ्यास में परेशानी हो रही है। जिम्मेदारों ने इसे अनदेखा कर रखा है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यहां खेलकर पीयूष चावला और मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय किया है। 

एक समय था जब यहां क्रिकेट अभ्यास के लिए लाइन लगी रहती थी। मगर अब यहां से ज्यादा खिलाड़ी आपको निजी क्रिकेट एकेडमी में खेलते मिल जाएंगे। कारण यहां सुविधाओं का अभाव है। साथ ही जिम्मेदारों द्वारा समस्याओं की अनदेखी भी है। यहां पिच की देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है। पिच की हालत खस्ता है। साथ यह सपाट है। जिस पर न तो तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस मिल रहा है और न ही स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिल रहा है। जिस कारण उन्हे अभ्यास में भी परेशानी हो रही है। वैसे यहां 5.4 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन, मैदान की हालत खस्ता है। 

शनिवार को हुई मामूली बारिश से ही जगह-जगह जलभराव हो गया। रंनिग ट्रेक पर गड्ढों की भरमार हो गया। अभ्यास करने पहुंचे क्रिकेटर मोहम्मद तालिब, केशव ठाकुर आदि ने बताया कि पिच पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिच बिल्कुल सपाट हो गई है। इसमें गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही। तेज गेंदबाजों के लिए इसमें बिल्कुल बाउंस नहीं है। न ही कोई स्विंग है। जिससे खेल प्रभावित हो रहा है। स्पिन गेंदबाजों के लिए इसमें बिल्कुल टर्न नहीं है। पिच में कई जगहों पर गड्ढे हैं। जिससे चोटिल होने का खतरा रहता है।

जिला क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार का कहना है कि स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के काम के चलते थोड़ी परेशानी आ रही है। क्रिकेट खिलाड़ियों की ओर से अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन, अगर ऐसा है तो इसपर ध्यान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तू किसी रेल सी गुजरती, मैं पुल सा थरथराता हूं...सिंगर राहुल ने किया रोमांचित

संबंधित समाचार