रुद्रपुर: नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई - सीडीओ

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जनपद में एनडीपीएस एक्ट के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने जनपद में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये। 

जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में सीडीओ ने नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभावों के प्रति वृहद स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने 1 जुलाई से 15 अगस्त तक जनपद के सभी महाविद्यालयों और कक्षा-6 से 12 तक की कक्षाओं में नशीले पदार्थों का उपयोग न करने व जन जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये।

साथ ही कहा कि विद्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाये। इस अवसर पर डीएफओ संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, आईपीएस चन्द्रशेखर घोड़के, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार