नैनीताल: पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 7 घायलों में दो गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। गाजियाबाद से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की कार ज्योलीकोट आमपड़ाव के पास अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी।

जिसमें कार सवार 7 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ज्योलिकोट पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से नजदीकी प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा, जहां से डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया देर शाम गाजियाबाद के सात पर्यटक नैनीताल से घूम कर वापस वापस गाजियाबाद की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के चलते वाहन चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार गाजियाबाद निवासी मोहम्मद परवेज,रुकसी,निसरा,आयशा पीलीभीत निवासी नसरीन मंतसा, मुतनसीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

संबंधित समाचार