मुरादाबाद: भूमि बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कुंदरकी(मुरादाबाद),अमृत विचार। गांव नानपुर में भूमि बेचने के नाम पर व्यक्ति से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई।  कोर्ट के आदेश पर मुरादाबाद की महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ कुंदरकी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला शाहीदाबाद निवासी मुनिबुर्रहमान ने कोर्ट को बताया था कि महबुल्लागंज निवासी अखिलेश चन्द्र अग्रवाल की पत्नी अमृत अग्रवाल ने अपने अन्य दो साथियों के साथ उससे अपनी जमीन बेचने के नाम पर तीन करोड़, एक लाख 50 हजार रुपये लिए थे। जब उसको महिला की धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने महिला से जमीन का बैनामा करने को कहा।

 इस पर वह उसे टरकाने लगी। इसके बाद पीड़ित को पता चला कि महिला का अपने पुत्र अमिताभ अग्रवाल से संबंध सही नहीं है। वह छल कपट करके अपनी संपत्ति के साथ अपने पुत्र की संपत्ति भी बेचना चाहती है। इस बात पर उनका विवाद हो गया । तब महिला ने सात लाख, 50 हजार रुपये उसको वापस कर दिए। महिला पर दो करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये बाकी रह गए। 

आरोप है कि चार जनवरी को वह अपनी रकम वापस लेने महिला के पास पहुंचा तो उसे उसने घर में उसे बंधकर बनाकर लिया। उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि उससे एग्रीमेंट की तरह जबरन कागजों पर हस्ताक्षर व अंगूठे भी लगवा लिए। पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि आरोपी महिला उसे धमकी दे रही है। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला सहित दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दुष्कर्म के इरादे से नाबालिग को जंगल में ले जाने से रोकने पर मां को पीटा

संबंधित समाचार