बरेली: लू को लेकर अलर्ट, मरीजों के लिए बनाया 10 बेड का हीट वेब वार्ड
जिला अस्पताल में चाक चौबंद की जा रहीं व्यवस्थाएं
बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी पड़ रही है, तेज धूप के चलते लोगों का घर निकलना दूभर हो रहा है। गर्मी के साथ लू यानी हीट वेब लोगों के सेहत पर गंभीर असर डाल रही है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में अधिकांश मरीजों में लू से ग्रसित लक्षण मिल रहे हैं। पूर्वांचल में लू की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके चलते शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिला अस्पताल में लू से ग्रसित मरीजों के लिए 10 बेड का हीट वेब वार्ड बनाया गया है।
खिड़कियों पर डाले पर्दे, लगवाए कूलर
एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि लू को लेकर अलर्ट है। मरीजों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। खिड़कियों पर पर्दे डलवाने के साथ कूलर भी लगवा दिए गए हैं, हालांकि अभी कोई मरीज लू की चपेट में नहीं आया है। सभी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और ओपीडी के डॉक्टर को निर्देश दिए हैं कि किसी भी मरीज में लू के लक्षण मिलने पर तुरंत इलाज शुरू किया जाए।
हीट वेव से बचने को जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें
बलिया, देवरिया और प्रतापगढ़ जिलों में हीट वेव से कई मौतें हो चुकी हैं। बरेली में भी पिछले कई दिनों से लगातार लू चल रही है। इसको लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को आपदा विशेषज्ञ अक्षत सिंह से बात की और गर्मी के बढ़ते प्रकाेप को देखते हुए नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने के आदेश दिए हैं।
एडीएम संतोष कुमार सिंह ने भी जिले के लोगों से कहा है कि वह गर्मी के प्रकोप को देखते हुए खुद का जितना हो सके बचाव करें। जरूरत न हो तो घरों से कम ही निकलें। घर से निकलते समय बाइक सवार हेलमेट जरूर पहनें। सिर को ढककर चलें और खाली पेट घर से न निकले। पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। उन्होंने कहा कि हीट वेव से सबसे ज्यादा समस्या बाइक सवारों को होती है, इससे बचाव जरूरी है। आपदा विशेषज्ञ अक्षत सिंह ने बताया कि आईएमडी की तरफ से अलर्ट की रिपोर्ट जारी होती है। सोमवार को जिला ग्रीन जोन में रहा। सोमवार को मौसम में उतार-चढ़ाव रहा। आईएमडी की रिपोर्ट आते ही अलर्ट जारी किया जाएगा। हीट वेव से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: विकास कार्यों और उपलब्धियों पर भाजपा तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी
