UP Weather : बारिश और हवाएं चलने से मिली गर्मी से राहत, कल भी ऐसा ही मौसम रहने की सम्भावना
लखनऊ, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच सोमवार को यूपी के कई जिलों में दोपहर बाद आई आंधी और हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी एक - दो दिन ऐसा ही मौसम प्रदेश में बना रहने की उम्मीद है। सोमवार को लखनऊ के आसपास के इलाकों, हरदोई, रायबरेली, फर्रुखाबाद, उन्नाव समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश से दिन और रात के तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने हाल ही में आये बिपरजॉय तूफ़ान का असर अभी यूपी के कई जिलों में दिखने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान के असर से प्रदेश में कई जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ के इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में आज भी मौजूद हैं दसवें गुरु के हस्तलिखित हुकुमनामा और निशान
