मुरादाबाद : खनन माफिया हावी, सिपाहियों पर डंपर चढ़ाने की दी धमकी...एसपी सिटी बोले- जांच कर की जाएगी कार्रवाई
पाकबड़ा (मुरादाबाद), अमृत विचार। जिले मे खनन माफिया हावी हैं। खनन माफिया ने सिपाहियों के ऊपर डंपर चढ़ाने की धमकी दी है। इससे सिपाहियों को बैकफुट पर आना पड़ा। अभी तक कोई भी किसी तरह की कार्रवाई खनन माफिया पर नहीं हो पाई है।
मामला चार दिन पुराना है। ग्रोथ सेंटर चौकी क्षेत्र में जेसीबी द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर चौकी क्षेत्र से दो सिपाही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी और डंपर चलाने की अनुमति के बारे में पूछताछ की। इस पर माफिया ने कहा कि तुम लोग कैसे आए और फिर मत आना। सिपाहियों और अवैध खनन कर रहे लोगों में बहस हुई। उन लोगों ने डंपर चालक से सिपाहियों के सामने ही कहा कि यदि यह फिर दिखें तो इनके ऊपर डंपर चढ़ा देना।
इसकी वीडियो भी वायरल हुई। दोनों सिपाहियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इस पर मौके पर सीओ हाईवे भी पहुंचे। लेकिन अभी तक खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई कराएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सपा सांसद का UCC पर बड़ा बयान, कहा- 'भाजपा कोई भी कानून बना ले, हम शरीयत को ही मानेंगे'
