10.70 लाख के नकली नोटों के साथ आगरा में पकड़ा गया मुरादाबाद का ठग, लाटरी के नाम पर करता था धोखाधड़ी
मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना हरी पर्वत पुलिस टीम ने 10.70 लाख के नकली नोटों से लाटरी के नाम पर ठगने वाले मुरादाबाद के युवक को पकड़ा है। उसके पास से नकली नोटों की गड्डियों सहित अन्य सामान हुआ बरामद हुआ है।
आगरा जिले के थाना हरी पर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक वाल्मीकि बस्ती से पालीवाल पार्क के पास राह चलते लोगों से फर्जी नोटों के द्वारा लॉटरी के नाम पर ठगी कर रहा है। इस सूचना पर वह तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से नकली नोटों की तीन गड्डी 2,000 रुपये के नोट की, आठ गड्डी 200 की, छह गड्डी 500 की और एक गड्डी 100 रुपये के नकली नोटों की और एक लॉटरी पर्चा चार्ट बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शोएब पुत्र असलम निवासी जयंतीपुर रोड टीचर्स कालोनी थाना मझोला बताया। उसने बताया कि वह कालोनियों में जाकर लॉटरी लगाने के नाम पर नकली नोटों से लोगों को ठगता है। वह असली नोटों जैसे दिखने वाले नकली नोटों पर 100, 200, 500, 2000 रुपये के नकली नोटों की गड्डी बना लेता है। लोगों को डिब्बे में रखी हुई गड्डियों को दिखाकर झांसे में फंसा लेता है। लॉटरी के नाम पर रुपये लेकर चालाकी से नकली नोटों को लोगों को देकर चकमा देते हुए निकल जाता है।
टीएमयू में प्रवेश के नाम पर ठगी के तीनों आरोपी जेल गए
पाकबड़ा। टीएमयू में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के नाम पर छात्र से धोखाधड़ी करने वाले युवक व उसके दोस्त सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव भारतल निवासी ऋषभ चौधरी ने टीएमयू में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए 15 मई को टेस्ट दिया था। जिसमें वह फेल हो गया। उसके गांव का ही रोहित पाल भी टीएमयू में पढ़ाई कर रहा है। रोहित पाल और उसके साथी तुषार ने ऋषभ चौधरी से एडमिशन के नाम पर 45,500 रुपये ठग लिए थे। साइबर कैफे संचालक गुरेठा गांव निवासी रिजवान ने फर्जी फीस रसीद बनाकर दी थीं। टीएमयू में जाकर फीस रसीद और अन्य अभिलेख दिखाए तो वह फर्जी निकले। पुलिस ने सोमवार को तुषार, रोहित एवं रिजवान को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : खनन माफिया हावी, सिपाहियों पर डंपर चढ़ाने की दी धमकी...एसपी सिटी बोले- जांच कर की जाएगी कार्रवाई
