Asian Champions Trophy : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के पहले मैच में चीन से भिड़ेगा भारत, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चेन्नई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीन से 12 अगस्त तक यहां होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले दिन चीन से खेलेगी। मेजबान भारत और चीन मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर पहले दिन के आखिरी मैच में आमने सामने होंगे । चीन के बाद भारत का सामना चार अगस्त को जापान से और छह अगस्त को मलेशिया से होगा। इसके एक दिन बाद कोरिया से टक्कर होगी। 

एशियाई हॉकी महासंघ ने मंगलवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान की टक्कर नौ अगस्त को होगी। छह टीमों के टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत शामिल होंगे । सभी टीमें एक ही पूल में है और अंकतालिका के आधार पर उनकी स्थिति तय होगी। गत चैम्पियन कोरिया पहले मैच में जापान से खेलेगा। सेमीफाइनल 11 अगस्त को और फाइनल 12 अगस्त को होगा। भारत (2011, 2016, 2018) और पाकिस्तान (2012, 2013, 2018) तीन तीन बार खिताब जीत चुके हैं। 

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, हम हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 की मेजबानी चेन्नई में करके काफी खुश हैं । मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम शीर्ष पर रहे और बाकी टीमें भी उम्दा प्रदर्शन करें।

ये भी पढ़ें :  तेजिंदर पाल तूर ने अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ विश्व चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालीफाई, मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में स्वर्ण जीता 

संबंधित समाचार