FIR on Asit Modi : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज , जानें पूरा मामला
नई दिल्ली। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। पुलिस ने असित मोदी और 'तारक मेहता' से जुड़े दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने असित मोदी के साथ-साथ 'तारक मेहता' के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि तारक मेहता प्रोड्यूसर और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि, मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि वो अभी इस मामले में छानबीन कर रहे हैं। जैसे ही कोई आधार पाए जाएंगे असित मोदी, जतिन बजाज और सोहेल रमानी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा।
जेनिफर पिछले करीब 14-15 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का हिस्सा रही थीं। जेनिफर के अलावा शो की एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया समेत कई स्टार्स ने असित मोदी के ऊपर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगे कपिल शर्मा, तब्बू ने शेयर की तस्वीर... बोलीं- 'आप आए बहार आई'
