रुद्रपुरः नशे में रोडवेज बस चलाने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित बस के चालक द्वारा नशे की हालत में बस चलाने और यात्रियों की जिंदगी खतरे में डालने के प्रकरण में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा कराई गई रिपोर्ट दर्ज में चालक पर बस चढ़ाने की कोशिश का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी चालक का मेडिकल परीक्षण करवाकर उसके विरुद्ध एमवी एक्ट सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही गिरफ्तार चालक को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है।

बताते चलें कि सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम से अनुबंधित बस हल्द्वानी से 55 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली थी। जिसका चालक पिपरिया मझरा थाना पूरनपुर पीलीभीत निवासी रोमन मसीह था। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से निकलने के बाद चालक ने शराब खरीद कर पी और तीव्र गति से बस चलाने लगा। जैसे ही बस टांडा जंगल के नजदीक पहुंची तो बस चालक ने बस को लहराते हुए चलाना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना यात्रियों द्वारा थाना पंतनगर पुलिस को दी गई।

सूचना पर पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेटिंग लगाकर बस को रोकने की कोशिश करने लगे। आरोप था कि चालक बस को और भी लापरवाही से चलाने लगा। जिससे प्रभारी निरीक्षक बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर बमुश्किल बस को रुकवाया और चालक को हिरासत में लिया। जिसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। 

इसके बाद पुलिस ने हल्द्वानी से दूसरी बस मंगवाकर यात्रियों को उनके गंतव्य को भेजा। मगर किसी भी यात्री ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक रोमन मसीज के विरुद्ध एमवी एक्ट सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया और बस को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया है।

आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है, क्योंकि चालक अत्यधिक नशे की हालत में था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। चालक द्वारा शराब के नशे में यातायात नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों की जान खतरे में डाल दी थी। चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-राजेंद्र सिंह डांगी, थाना प्रभारी, पंतनगर।

हल्द्वानी डिपो से अनुबंधित बस के चालक के शराब पीकर बस चलाने का मामला संज्ञान में आया है। नियमानुसार चालक के खिलाफ पंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। बावजूद इसके डिपो द्वारा बस स्वामी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है।-एसएस बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक, हल्द्वानी डिपो। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः बैंक के बाहर से बाइक चोरी, SSP के आदेश पर 20 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर