हल्द्वानीः बैंक के बाहर से बाइक चोरी, SSP के आदेश पर 20 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बैंक कर्मी की बाइक उसी के बैंक के बाहर से चोरी हो गई और इस मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की और वह भी एसएसपी के दखल के बाद।
पुलिस को दी तहरीर में थान सिंह गौनिया उर्फ पंकज सिंह पुत्र जोध सिंह गौनिया ने कहा कि वह रामपुर रोड स्थित नैनीताल बैंक में काम करते हैं। हर रोज की तरह वह बीती 1 जून को अपनी नीले रंग की बाइक संख्या यूके 04 एई 1002 को बैंक गया था और बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर दी थी।
दोपहर के समय जब वह बैंक के बाहर आए तो बाइक गायब थी। बैंक के कैमरे में चेक किया गया तो करीब ढाई बजे एक व्यक्ति बाइक ले जाता दिखाई दिया। अब करीब 20 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः वोटिंग में टॉप पर बैणी सेना, अब तक मिले 27 हजार वोट, वोटिंग कराने में जुटे नगर निगम कर्मचारी
