संभल: फसल बंटवारे के विवाद के बाद फंदे पर लटके मिले साझीदार दो किसानों के शव, सनसनी
परिजनों ने एक दूसरे पर लगाया हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने का आरोप, गांव के व्यक्ति की जमीन पर मक्के की खेती के बंटवारे को लेकर हुआ था दोनों में विवाद
बहजोई के गांव सादातबाड़ी में घटना की जानकारी करते सीओ बहजोई दीपक तिवारी
संभल, अमृत विचार। बहजोई थाना क्षेत्र में मक्का की खेती के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद पहले एक और फिर दूसरे साझीदार किसान ने खेत पर फंदे से लटककर जान दे दी। दोनों के ही परिजनों ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है।
बहजोई के गांव सादातवाड़ी निवासी किसान दिनेश यादव व संजीव शर्मा ने मिलकर गांव के ही सौदान सिंह की जमीन ठेके पर लेकर मक्का की खेती की थी।
अब फसल के बंटवारे को लेकर दिनेश व संजीव शर्मा के बीच पिछले तीन दिन से विवाद चल रहा था। इसी के बाद सोमवार को दिनेश का शव उसके खेत पर ही फंदे से लटका मिला। साझीदार किसान संजीव शर्मा दिनेश की मौत की खबर मिलने पर गांव वालों के साथ शव देखने जा रहा था।
आरोप है कि दिनेश के चचेरे भाई जोगेंद्र ने संजीव को दिनेश की मौत का जिम्मेदार बताकर उसके साथ मारपीट की। इसके कुछ देर बाद संजीव का शव भी उसके खेत में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर सीओ बहजोई दीपक तिवारी व कोतवाल पंकज लवानिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस फिलहाल दोनों ही किसानों की मौत का कारण आत्महत्या मान रही है।
संजीव ने कमरे में लगाया था फंदा मगर टूट गया था पंखा :
बहजोई। संजीव शर्मा के साथ जब मृतक दिनेश के चचेरे भाई जोगेंद्र ने मारपीट की तो वह रोता हुआ अपने घर पहुंचा और घर पर अपने कमरे में जाकर पंखे में फंदा डालकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। पंखा टूट कर नीचे गिर गया तो वहां पर वह आत्महत्या करने में सफल नहीं हो पाया। इसके बाद वह दौड़ता हुआ अपने खेत पर पहुंचा और खेत पर पेड़ पर जाकर उसने रस्सी से गले में फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
बहजोई के गांव सादातवाड़ी में दो अलग-अलग स्थानों पर दो किसानों के अपने ही खेत पर फंदे पर शव लटके मिले हैं। अभी तक दोनों के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।- दीपक तिवारी, सीओ, बहजोई
ये भी पढ़ें:- संभल : मैंथा टंकी का लेंटर गिरा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत
