संभल : मैंथा टंकी का लेंटर गिरा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिलारी के दम्पुरा गांव में हुई घटना, चंदौसी के गुरगांव का निवासी था बनवारी

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बिलारी क्षेत्र के गांव दम्पुरा में मैंथा की टंकी का लेंटर भरभरा कर गिर गया। इसके मलबे में दब कर चन्दौसी के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव गुरगांव निवासी मजदूर की मौत हो गई। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गुरगांव निवासी बनवारी (55) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार को वह बिलारी थाना क्षेत्र के गांव दम्पुरा में रूम सिंह की मैंथा टंकी पर मजदूरी करने गया था। दोपहर करीब चार बजे बनवारी मैंथा की टंकी की भट्ठी में इंधन डाल रहा था। 

तभी अचानक टंकी के ऊपर का लेंटर भरभरा  गिर गया। इसके मलबे में बनवारी दब गया। लेंटर गिरने पर धमाके की आवाज सुन कर आसपास मौजूद मजदूर व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबा हटा कर बनवारी को बाहर निकाला। बनवारी के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी गांव पहुंच गए। 

हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत
संभल/धनारी। आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर धनारी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खलीलपुर गांव निवासी रामस्वरूप की पत्नी 55 वर्षीया कमला धनारी में सड़क पार कर रही थी। थाने से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन ने कमला को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में कमला की मौके पर ही मौत हो गई। धनारी के किसी व्यक्ति ने वृद्धा की शिनाख्त कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों ने बताया कि कमला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह बिना बताए ही घर से निकल गई थी। कमला की बेटी अतरकली ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:- संभल: महिला सिपाही से लव जिहाद प्रकरण में पहुंची प्रयागराज पुलिस, जानिए मामला

संबंधित समाचार