अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: गाजीपुर के मदरसे में मनाया गया योग दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज विश्व भर में उत्साह के साथ सुबह से ही मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के  गाजीपुर के मदरसा दारुल उलूम कादरिया में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम कुरान की तिलावत के साथ शुरू किया गया। 

मदरसे से जुड़े हुए सभी छात्रों के साथ टीचर और अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। साथ ही बताया गया कि हम मुसलमान नमाज पढ़ते हैं और नमाज के दौरान हम कई तरह के सजदे भी करते हैं। इसी सजदा में योग भी छिपा हुआ है यानी कि कोई भी मुसलमान यदि पांच वक्त का नमाज पढता है तो वह प्रतिदिन 5 बार योग करता है।

यह भी पढ़ें:-International Yoga Day 2023: हथिनी जयमाला और चंपाकली ने भी वन कर्मियों के साथ किया योगासन, देखें Video

संबंधित समाचार