लखनऊ : 25 बीघा भूमि पर निर्माण ध्वस्त, एक व्यवसायिक भवन सील
अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मोहनलालगंज में बुलडोजर चलाकर 25 बीघा में निर्माण ध्वस्त कर दिया। प्रापर्टी डीलर द्वारा बिना तलपट मानचित्र के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहीं मेहंदीगंज में एक व्यवसायिक निर्माण सील किया।
बुधवार को जोन-2 के अंतर्गत जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम पुलिस बल के साथ मोहनलालगंज के पुरसैनी गांव पहुंची। वहां लगभग 25 बीघा जमीन पर प्रापर्टी डीलर अंशुमान सिंह व बाॅबी तिवारी द्वारा कॉलोनी का निर्माण किया गया था। देवांश ने बताया जांच की तो प्राधिकरण से स्वीकृत तलपट मानचित्र नहीं मिला और निर्माण गलत मानकर सड़क, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस, गेट व नाली आदि पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
वहीं जोन-7 के बाजार खाला के मेहंदीगंज में इन्दारा वाली मस्जिद के पीछे करीब दो हजार वर्गफिट भूखंड पर जुनैद खान द्वारा दो तल का निर्माण किया गया था। जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत न होने पर निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन सील कर दिया। कई बार रोकने व चेतावनी देने के बाद भी चोरी-छिपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम
