Bareilly: 29 जून को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का त्योहार
बरेली, अमृत विचार। सुन्नी बरेलवी मरकज से बुधवार को ऐलान किया गया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा। दरअसल 19 जून को बरेली व आसपास के जिलों में चांद देखने की कोशिश की गई लेकिन आसमान साफ न होने की वजह से चांद नहीं नजर आया, जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चांद देखा गया।
जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि बुधवार को फैजाबाद से शरई शहादत मिलने के बाद काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) ने 29 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाने का ऐलान किया। इस मौके पर जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों को मस्जिदों में नमाज अदा करने दें और जिले भर में साफ सफाई रखें।
कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषों को जहां-तहां फेंकने की जगह उनका उचित निस्तारण करें। इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, मौलाना शम्स, मौलाना बिलाल, आबिद नूरी के अलावा जमात के हाफिज इकराम, शमीम अहमद, डॉ मेहंदी हसन, मोईन खां, दानिश रजा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: किशोरी से जीजा ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
