बरेली: प्रेमिका ने प्रेमी को किया ब्लॉक, सिरफिरे ने नर्सिंग कॉलेज में काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा सिरफिरा, कॉलेज में आग लगाने की दी धमकी

DEMO IMAGE

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के इश्क में दीवाने हुए सिरफिरे को छात्रा ने फोन पर ब्लॉक कर दिया। जिससे गुस्साया युवक पेट्रोल की बोतल लेकर कानपुर से सीधा छात्रा के कॉलेज बरेली पहुंचा और आग लगाने की धमकी दी। हंगामा इस कदर बढ़ गया कि युवक चौथी मंजिल पर चढ़कर आग लगाने की धमकी देने लगा। कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह से समझा-बुझाकर उसे शांत कराकर पुलिस के हवाले किया।

कानपुर के थाना चकेरी स्थित मोहल्ला श्याम नगर निवासी योगेश यादव (24) का अपने ही मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छात्रा ने बरेली में फरीदपुर थाना की चौकी देवरनिया क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। वह बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा है। योगेश और छात्रा की फोन पर बात होती थी।

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों में फोन पर बात हुई। इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई और छात्रा ने योगेश का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। नंबर ब्लाक करते ही वह बौखला गया और तुरंत कानपुर से बरेली के लिए निकल पड़ा। बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे कॉलेज पहुंचा। कॉलेज में छात्रा का नाम लेकर चिल्लाते हुए हंगामा करने लगा।

प्रबंधन ने छात्रा को अपने कमरे में बिठा लिया। सिरफिरा आशिक को छात्रा से न मिलने देने पर उसने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाल कर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेने की धमकी देकर ड्रामा करने लगा। ड्रामा देखकर स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। कॉलेज वालों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह कॉलेज की चौथी मंजिल पर पहुंच गया।

किसी तरह से स्टाफ ने समझा-बुझाकर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कोतवाली ले आई। पूछताछ में युवक ने बताया कि ब्लाक करने से वह गुस्से में था। जिसके कारण वह मिलने के लिए आ गया। छात्रा पर दबाव बनाने के लिए पेट्रोल भी साथ लाया था। पुलिस ने सिरफिरे के परिजनों को सूचना दे दी है। देर शाम परिवार वाले पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें लड़के को समझाने के साथ हरकत दोबारा न होने देने की हिदायत देते हुए सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 29 जून को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का त्योहार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल