पीलीभीत: आखिर सिख संगत एकत्र होकर क्यों पहुंची कोतवाली और दी तहरीर..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। गुरुद्वारे में लगे निशान साहिब को बीती रात दबंग तोड़कर ले गए। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव गैरतपुर जप्ती स्थित गुरुद्वारे की है। यहां पर जसविंदर सिंह बाबा देखभाल करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में निशान साहिब लगा हुआ था। बीती रात दो युवक पीछे से सटी दीवार फांदकर गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश कर गए।

आरोप है कि उसके बाद युवकों ने गुरुद्वारे में लगे निशान साहिब को हिला हिला कर तोड़ दिया।उसके बाद दोनों युवक निशान साहिब को लेकर दोनों उसी दीवार से फांद कर फरार हो गए। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई। गुरुद्वारे से निशान साहब चोरी हो जाने की सूचना पर सिख संगत में आक्रोश फैल गया।बाबा जसविंदर सिंह ने बताया कि इस घटना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। 

इसकी सूचना पर आस पड़ोस के अलावा स्थानीय सिख संगत जुट गई। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में सिख संगत ने कोतवाली पहुंचकर मोहल्ला गणेश गंज के दो युवकों पर निशान साहब को तोड़कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गुरुद्वारे में हुई वारदात को लेकर लोगों में रोष देखा गया।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बेटी को भगा ले गया पड़ोसी का रिश्तेदार, पिता ने फंदा लगाकर दे दी जान...जानिए पूरा मामला 

 

संबंधित समाचार