पीलीभीत: बेटी को भगा ले गया पड़ोसी का रिश्तेदार, पिता ने फंदा लगाकर दे दी जान...जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

Demo image

पीलीभीत, अमृत विचार। बहला फुसलाकर ले जाई गई किशोरी को पुलिस तलाश नहीं कर सकी। बमुश्किल रिपोर्ट दर्ज हुई और उसके बाद आरोपी के रिश्तेदार प्रताड़ित करते रहे। इससे आहत होकर किशोरी के पिता ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फंदा लगाकर जान दे दी।  परिवार वाले जिला अस्पताल से शव लेकर घर चले गए। पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाह बरतने के आरोप लगाए गए। उधर, पुलिस लापरवाही के आरोपों से इनकार कर पिता के खुदकुशी किए जाने की बात से अनभिज्ञता जता गई।  घटना को लेकर हड़कंप मचा रहा।

घटना कोतवाली क्षेत्र की है।यहां के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। अठारह जून को उन्होंने कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री को सत्रह जून की शाम चार बजे पड़ोसी का रिश्तेदार बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी घर पर रखे बीस हजार रुपये और एक फोन भी ले गई। फरयाद नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी।  

मगर अभी तक कुछ पता नहीं लग सका था।  21 जून की सुबह परिवार के अन्य सदस्य शहर में ही स्थित श्रमिक की ससुराल पर रुके हुए थे।  श्रमिक अपने बेटे के साथ घर पर गया। बेटा किसी काम से बाहर निकल गया। इस दौरान पिता ने खुद को कमरे में बंद करके फंदा लगाकर जान दे दी।  कुछ देर बाद बेटा पहुंचा और काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो वह घबरा गया।  

आसपास के लोगों को भी जमा कर लिया।  उसके बाद खिड़की तोड़कर मकान के भीतर घुसा तो पिता फंदे से लटके हुए थे। आनन-फानन में पिता को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर  मृतक की ससुराल आ गए। यहां काफी संख्या में लोग जमा हो चुके थे।  जिसके बाद पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए इसी को खुदकुशी की वजह बताया।

इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती है।  मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गंभीरता से लेते हुए सुरागरसी शुरू कर दी गई।  पूरनपुर में लड़की के होने का क्लू मिलने पर बुधवार सुबह ही एक दरोगा को टीम के साथ भेज दिया गया था। वह बरामदगी के लिए छानबीन कर रहे हैं। लड़की के पिता के फंदा लगाकर जान देने से जुड़ी कोई सूचना नहीं मिली है---नरेश त्यागी, कोतवाल सदर।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एसटीएफ के हत्थे चढ़े नकली नोटों के सौदागरों पर एक और कार्रवाई...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार