गदरपुर: आदिपुरुष फिल्म पर पाबंदी लगाने के लिए प्रदर्शन

गदरपुर, अमृत विचार। आदिपुरुष फिल्म के भद्दे डायलॉग से आक्रोशित लोगों ने नगर के मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की।
गुरुवार को एकम सनातन भारत पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता राजकुमार व मुकेश फोगाट के नेतृत्व में हिंदूवादी कार्यकर्ता मुख्य मार्ग हजारीलाल पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए और आदिपुरुष फिल्म का विरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए राष्ट्रपति से इस फिल्म को तुरंत बैन करने की मांग की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित कर डा. आरके महाजन ने कहा कि फिल्म से लाखों करोड़ों वर्ष पुराने सनातन धर्म को चोट पहुंची है। फिल्म में देवी-देवताओं के घटिया डायलॉग डिलीवरी व चित्रण से देश के 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म को तुरंत बैन किया जाये।
इस मौके पर राजकुमार अरोरा, मंगल सिंह, कुंवर सिंह, मुकेश कुमार, अमरीक सिंह, गोपाल कश्यप, दीनदयाल सैनी, बलविंदर कंबोज, सोनू सिंह, तेज रतन कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।