हल्द्वानी: गाय से कुकृत्य के आरोपी की रिहाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

आरोपी की रिहाई के साथ मारपीट करने वाले किए जाएं गिरफ्तार

मांगें पूरी न करने पर 2 जुलाई से संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। कमलुवागांजा क्षेत्र में पशु क्रूरता के आरोपी की रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने बैठक की। कहा कि पुलिस ने बिना जांच के ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने युवक को रिहा कर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

गुरुवार को बुद्ध पार्क पहुंचे संगठनों के सदस्यों का कहना था कि मामले के बाद बीते एक सप्ताह से समुदाय विशेष के लोगों की दुकानें बंद हैं। पशु क्रूरता के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोप लगाया कि सत्ता की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने युवक को बेवजह पीटा।

समुदाय विशेष के लोगों को गांव छोड़ने की धमकी दी गई। इससे समुदाय के लोगों में दहशत है। घटना समाज के लिए चिंताजनक है। चेतावनी दी कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो सभी संगठन एकजुट होकर दो जुलाई को धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। यहां प्रभात ध्यानी, मुनीष कुमार, मुख्तार अंसारी, संदीप भैसोड़ा, रोहित रुहेला, चिंताराम, कौशल्या, केके बोरा, नफीस अहमद, राहुल छिमवाल, दीवान सिंह खनी आदि थे।

यह भी पढ़ें: बाजपुर: मतदान 28 को, जांच में सभी नामांकन पत्र ठीक मिले  
 

संबंधित समाचार