बरेली: आरआरटीसी की टीम देगी प्रशिक्षण, जच्चा-बच्चा की सुधरेगी सेहत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग नवजात बच्चों की मौत के आंकड़े को कम करने में जुटा हुआ है। जच्चा-बच्चा की सेहत सुधारने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को शासन के आदेश पर आरआरटीसी की टीम प्रशिक्षण देगी।

डॉक्टरों के मुताबिक शिशु के जन्म से जुड़ी समस्याएं गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चे की देखभाल में कमी के कारण होती है। अगर बच्चे के जन्म से पहले मां की अच्छी देखभाल के लिए विशेषज्ञ की मदद न ली जाए, तो पेट में पल रहे बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को प्रशिक्षण देने के लिए आरआरटीसी (रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर) की टीम शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल पहुंचेगी। 

जिला महिला अस्पताल की नर्स मेंटर तनुजा ने बताया कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार बेहतर देखभाल से नवजात की जान बचाई जा सकती है। अगर सभी माताओं और नए जन्मे बच्चों को बढि़या इलाज मुहैया कराया जाए तो जच्चा और बच्चा की मौत के आंकड़े को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दोनों पक्षों में विवाद के फायरिंग, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार