लखनऊ : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था रेखा अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने ठाकुरगंज स्थित रेखा अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये उसे सीज कर दिया है। इतना ही नहीं वहां भर्ती प्रसुता को सिल्वर जुबली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, रेखा अस्पताल पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा था, जिससे गुरुवार को प्रसुता की जान चली गई थी। उसके बाद पीड़ित परिजनों ने पूरे मामले की सीएमओ से शिकायत की थी। सीएमओ ने रेखा चिकित्सालय की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये । जांच टीम में डॉ. विनय मिश्रा, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. अंकित वर्मा ने शुक्रवार को रेखा हास्पिटल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम को मौके पर कई खामियां मिली। बताया जा रहा है कि रेखा हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2020 तक था, चिकित्सालय में कोई भी पैरामेडिकल स्टाफ तैनात नही था, ऑनलाइन चिकित्सकों की भी व्यवस्था नही थी। ऐसे में चिकित्साल के अंदर मरीजों का इलाज कैसे हो रहा था। इस बात की जानकारी के लिए अस्पताल के मालिक से पूछताछ होने की बात भी सामने आ रही है। इसके लिए जांच टीम ने अस्पताल संचालक को नोटिस भी जारी कर दिया है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने थाना ठाकुरगंज पुलिस की मदद से अस्पताल को सीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : 'टाइगर इन मेट्रो' फोटो प्रदर्शनी में लगाई गईं कई दुर्लभ तस्वीरें..

संबंधित समाचार