लखनऊ : 'टाइगर इन मेट्रो' फोटो प्रदर्शनी में लगाई गईं कई दुर्लभ तस्वीरें..
अमृत विचार, लखनऊ । हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 23 जून यानी आज से ‘टाइगर इन मेट्रो’ नामक 10 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रह है। सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने आज फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। फोटो प्रदर्शनी में ख़ास अतिथि के तौर पर वंदना सेहगल, डीन (आर्किटेक्चर), ए.पी.जे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्विद्यालय ने भी शिरकत की। प्रदर्शनी में टाइगर की खींची हुई बेहद दुर्लभ तस्वीरों के साथ-साथ चित्रकारों द्वारा बनाई गई एक से बढ़ कर एक पेंटिंग्स लोगों को रुकने पर मजबूर कर रही थीं।
प्रदर्शनी में सजाई गई टाइगर की दुर्लब तस्वीरों को देश के कोने-कोने से आए फोटोग्राफरों ने अपने कैमरे में कैद किया है। सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ‘सेव द टाइगर’ मुहीम की गंभीरता को समझते हुए विभिन्न पेशेवर चित्रकारों ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है। विभिन्न चित्रकारों द्वारा कागज़ पर उकेरी गई लगभग 40 तस्वीरें भी इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रही हैं। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर सजाई गई फोटो प्रदर्शनी में टाइगर से संबंधित करीब 100 तस्वीरें लोगों को सेव द टाइगर मुहीम के प्रति जागरुक कर रही हैं।
इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि ‘फोटो प्रदर्शनी ‘टाइगर इन मेट्रो’ का आयोजन लोगों को टाइगर की जनसंख्या के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया है। टाइगर का संरक्षण मात्र एक प्रजाती को बचाना भर नहीं है बल्कि इससे हमारे ग्रह की सेहत भी सुधरेगी। टाइगर को बचाने के लिए हम जंगलों का विस्तार करेंगे जिससे जलवायू परिवर्तिन में तो सुधार होगा ही साथ ही जंगल कटने से विलुप्त होती प्रजातियों को भी फिर से जीवन मिलेगा। हम सब को टाइगर की जनसंख्या बढ़ाने को लेकर बेहद संवेदनशील होकर सोचना होगा और इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : बिजली समेत अन्य समस्या को लेकर कांग्रेसी मुखर, डीएम को सौंपा ज्ञापन
