अयोध्या : खनन अधिकारी के आवास से तीन संदिग्ध हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । कैंट थाना पुलिस ने जिले के खनन निरीक्षक के आवास से गैर जनपद निवासी तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि खनन अधिकारी के छोटे बेटे का अपहरण करने की कोशिश में जुटे थे और कैब बुक करवा यहां आए थे।

45675679

खनन निरीक्षक दीपक कुमार का दूरदर्शन चौराहे के पास डीएम आवास के निकट आवास है। शुक्रवार को किसी कार्य से लखनऊ गए थे। इसी बीच दूसरी पहर तीन युवक खनन निरीक्षक के आवास में घुस गए और काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो चौराहे के पास इंतजार कर रहे कैब चालक ने आसपास के लोगों से चर्चा की। बताया कि युवकों ने उनका किराया भी नहीं दिया और खनन निरीक्षक के बेटे को अगवा करने की बात कह रहे थे। इसके बाद मामले की सूचना कैंट पुलिस को दी गई और मौके पर लोगों का मजमा जुट गया।

कैंट पुलिस ने तीन युवकों समेत कैब चालक को हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए कैंट थाने लाई है। इस बाबत खनन निरीक्षक डा दीपक कुमार ने बताया कि वह लखनऊ से वापस लौट रहे हैं। उनका छोटा बेटा बोल नहीं पता है। युवक उसी का अपहरण करने की बात कर रहे थे। पत्नी ने बताया है कि युवक 3 बजे से ही आवास के आसपास घूम रहे थे और जबरिया घर में घुस आए। फिलहाल वस्तुस्थिति सीसीटीवी फुटेज से साफ होगी। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीबीडी लखनऊ निवासी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी  पढ़ें - संत कबीर नगर : रेप की शिकार नाबालिग दलित छात्रा ने एसपी को भेजा पत्र, लगाई न्याय की गुहार

संबंधित समाचार