बरेली: कलेक्ट्रेट में पार्षद और सभासद डालेंगे वोट, 25 को होगा मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिला योजना समिति के चुनाव के लिए 25 जून को कलेक्ट्रेट में मतदान और मतगणना होगी। चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया ने बताया कि चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। मतदान कर्मियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है।

25 जून को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बूथ नंबर 1 में नगर निगम के 1 से 80 वार्ड के पार्षद, बूथ नंबर 2 न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर में नगर पालिका नवाबगंज, फरीदपुर, आंवला, बहेड़ी के वार्ड संख्या 81 से 180, बूथ नंबर 3 न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम में नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा, फरीदपुर, रिछा, देवरनियां, शेरगढ़ के वार्ड संख्या 181 से 270, बूथ नंबर 4 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी में नगर पंचायत विशारतगंज,

सिरौली, फतेहगंज पूर्वी, सेंथल, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़ के 271 से 372 वार्ड के सभासद मतदान करेंगे। अपर नगर मजिस्ट्रेट नहने राम ने बताया कि चुनाव में आरक्षित वर्ग के पांच, अन्य पिछड़ा वर्ग के तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग के दाे प्रत्याशी मैदान में हैं। सफेद, हरे और पीले रंग के मतपत्र से चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: थैलेसीमिया की दवा नहीं कर रही असर, खून में बढ़ रहा आयरन

संबंधित समाचार