रामपुर : विवाद के चलते युवक ने बिजली गोदाम में लगाई आग, पांच लाख का नुकसान...रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। विवाद के चलते युवक ने बिजली के गोदाम में आग लगा दी। जिससे पांच लाख का नुकसान हो गया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिलासपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान निवासी प्रदीप कुमार का कहना है कि वह बरात घरों में लाइट लगाने का काम करता है। 19 जून को उत्सव गार्डन में लाइट लगाई थी। इस बीच शराब के नशे में तन्नू नाम का एक युवक आ गया। जहां उसने आकर लाइटों को उतारना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दोनों में कहासुनी हो गई। उस समय लोगों ने मामले को शांत करा दिया था।

आरोप है कि एक दिन पहले नगरिया कला सरकारी स्कूल के पास स्थित गोदाम में आया उसके बाद आग लगा दी। जिससे करीब पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया था। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: घर से गायब किशोर का शव पेड़ से लटका मिला, देख सबके उड़े होश

संबंधित समाचार