सुल्तानपुर : बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ की सीएचसी में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतिगरपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के काछा भिटौरा में एक अधेड़ बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस उसे लेकर सीएचसी मोतिगरपुर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के काछा भिटौरा गांव में दो-तीन दिन से एक बहुत ही दुबला, पतला करीब 45 वर्षीय अधेड़ घूम रहा था। शनिवार की सुबह काछा में जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन टंकी के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला। लोगों ने उसे पानी पिलाया और मदद के के लिए एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे लेकर सीएचसी मोतिगरपुर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सीएचसी पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से काफी प्रायस किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। काफी समय बीतने शव का पंचनामा कर मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है।
 
थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया लावारिश शव को पहचान के लिए मोर्चरी भेजा गया है। 72 घंटे इंतजार के बाद शव की शिनाख्त न होने पर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से मृतक गांव के आसपास घूमता दिखाई दिया था। देखने में विक्षिप्त सा लग रहा था। शरीर देखने में बिल्कुल हड्डियों का ढांचा जैसा दिख रहा था।

ये भी पढ़ें -UP Breaking News :आईपीएस मणिलाल पाटीदार बर्खास्त, IPS सूची से भी हटाया गया नाम

संबंधित समाचार