बरेली: ढाई साल बाद बरामद हुआ बॉर्न बेबी फोल्ड से अपहृत बच्चा, आरोपी महिला और सिपाही गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अब से ढाई साल पहले बॉर्न बेबी फोल्ड से अपहरण किए गए बच्चे को एएचटीयू व सर्विलांस टीम ने एक महिला और उसके प्रेमी सिपाही के साथ जंक्शन से बरामद कर लिया। आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं बच्चे को आर्य समाज अनाथालय भेजा है। इस बारे में एसपी क्राइम मुकेश कुमार ने बताया कि 26 मार्च 2021 को सिविल लाइन स्थित बोर्न बेबी फोल्ड से आरुष नाम के बच्चे को किला के खन्नू मोहल्ला निवासी अनु चंद्रा अपहरण कर ले गई थी। 

इस मामले में कोतवाली में अनुचंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान पता चला कि अनुचंद्रा के साथ अपहरण कांड में सिपाही इकबाल सिंह निवासी निघासन (लखीमपुर खीरी) हाल निवासी चंद्रपुरम पटेल बिहार सुभाषनगर भी शामिल है। जिसने कुछ समय पहले वीआरएस ले लिया। काफी छानबीन के बाद भी आरोपी महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। कुछ समय बाद मामला पुलिस ऑफिस स्थित एएचटीयू (ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) को भेज दिया गया। इंस्पेक्टर हरिवीर आरूष की तलाश में जुट गए। 

शुक्रवार को इंस्पेक्टर हरिवीर ने टीम के साथ बरेली जंक्शन के पास हनुमान मंदिर के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चा बरामद कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया, जबकि बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद  बच्चे को आर्य समाज अनाथालय भेज दिया गया है । इस दौरान अनु चंद्रा ने बताया बोर्न बेबी फोल्ड में काम करती थी। इस दौरान उसे बच्चे से प्यार हो गया उसने बच्चे को गोद लेने के लिए लिख कर भी दिया लेकिन उसे बच्चा नहीं दिया गया। बच्चा कोई और गोद ने ले इसलिए उसने बच्चे का अपना कर लिया और बच्चे को लोकेशन बदल-बदल के अपने साथ रखने लगी। उसने बताया हम लोग थे कि बच्चे की बढ़िया परवरिश देकर उसे पढ़ाएंगे

ये भी पढे़ं- बरेली: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

 

संबंधित समाचार