बरेली: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बाइक से जा रहे दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे बदांयू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार न होने पर उनको बरेली के जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

थाना भमोरा के बढ़रई निवासी अरुण कुमार अपनी 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के साथ अपनी ससुराल उझानी गए थे। शुक्रवार को वह वापस लौट रहे थे। इस दौरान बदांयू में महाराणा प्रताप चौराहे के पास उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उन्हें बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर बरेली जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: अपनी लंबित मागों को लेकर फार्मासिस्ट संवर्ग ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज