बरेली: अपनी लंबित मागों को लेकर फार्मासिस्ट संवर्ग ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार
बरेली, अमृत विचार। लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्ट संवर्ग आंदोलन कर रहा है। इसी क्रम में आज उन लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए दो घंटे सामुहिक कार्य बहिष्कार कर चेतावनी दी है।
इस दौरान संगठन के लोगों ने बताया कि आज महाराणा प्रताप सयुक्त जिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट संवर्ग की लंवित समस्याओं के निस्तारण न किये जाने और नीति विरुद्ध स्थानान्तरणों के विरोध में चिकित्सा महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाहान पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद की पीएचसी, सीपसी व जिला मुख्यालय पर सभी फार्म सिस्टों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। उन लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं पर जल्द ही विचार नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप
