प्रयागराज : अमृत महोत्सव योजना में नैनी जेल से रिहा होंगे 15 बंदी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना पर देशभर की जेल में बंद कैदियों के कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने का फैसला किया है। कैदियों की रिहाई का काम 3 चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरु कर दी गयी है। नैनी सेन्ट्रल जेल मे भी इसको लेकर एक सूची  जेल मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। जबकि दूसरी सूची अभी भेजी जानी है। शासन की सन्तुति पर उन बन्दियो की रिहाई की जायेगी। 

नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि पहले चरण में अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 पर कुछ कैदियों को रिहा किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ कैदी रिहा होंगे। इसी तरह से आखिरी और तीसरे चरण में 15 अगस्त 2023 को कुछ कैदियों को माफी और रिहाई मिलेगी। केंद्र सरकार की इस योजना का मकसद अच्छे आचरण के कैदियों को प्रोत्साहन देना है। हालांकि केंद्र सरकार का यह फैसला उन कैदियों पर लागू नही होगा जो जघन्य मामलों में सजा काट रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि नैनी जेल से भेजी गई सूची मे लगभग 15 लोगो का नाम शामिल है। जिसमे एक महिला बंदी भी शामिल है। जेल मुख्यालय से शासन को भेजी जाने वाली सूची में शासन की मुहर लगने के बाद उन बंदियों कि रिहाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: मां की डांट से क्षुब्ध बेटे ने उठाया यह खौफनाक कदम, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार