रायबरेली: मां की डांट से क्षुब्ध बेटे ने उठाया यह खौफनाक कदम, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोखर, रायबरेली/अमृत विचार। नशे की हालत में बेटे के घर आने पर मां और बेटे में हुआ विवाद। इस बात से नाराज बेटे ने  घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

थाना क्षेत्र के पांसापुर गांव निवासी अनुज पांडेय एक माह बाद एक दिन पहले परदेश से घर वापस आया था। शुक्रवार देर रात वह नशे की हालत में जब घर वापस आया तो मां सावित्री देवी से उसकी कहासुनी होने लगी। मां से हुए विवाद से क्षुब्ध अनुज पांडेय (24) छत पर सोने चला गया। देर रात आई आंधी तूफान में वह नीचे कमरे में आकर सोने चला गया। यहां आकर उसने पंखे की कुंडी से गमछे के सहारे लटक कर जान दे दी। 

शनिवार सुबह देर तक कमरे से बाहर न आने पर परिजनों ने उसकी लटकती हुई लाश देखी। यह देख कर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक अपने पिता की चार संतानों में दूसरे नंबर का था। वह अविवाहित था। 

ग्रामीण व पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी था। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतक अनुज पांडेय और परिजनों के मध्य नशे को लेकर हुआ विवाद खुदकुशी का कारण नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत, बहन घायल

संबंधित समाचार