नानकमत्ता: धान की रोपाई कर रहे किसान बिजली कटौती से परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। क्षेत्र में बारिश न होने से इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से जहां एक ओर आमजन परेशान हैं वहीं धान की रोपाई कर रहे किसानों को अघोषित बिजली कटौती के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विधुत विभाग द्वारा  8 से 9 घंटे तक अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे नगर के लघु उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं और आम जनता गर्मी से बेहाल है। समय से बारिश न होने के कारण क्षेत्र का किसान अपने संसाधनों पंपिंग सेट के माध्यम से सिंचाई कर धान की रोपाई करने में जुट गया है।

लेकिन बिजली न होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर विभाग के एसडीओ ने बताया ओवरलोड के कारण कटौती करना मजबूरी है।

खटीमा में 34 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

उत्तराखंड के तराई में प्री मानसून के जल्द पूरी तरह एक्टिव होने की संभावना बढ़ गई है। खटीमा क्षेत्र में शनिवार को आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदा बांदी का क्रम जारी रहा। इस बीच उमस से लोग बेहाल रहे।

जीआईसी मौसम केंद्र के प्रभारी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि प्री मानसूनी की दस्तक होने लगी है। हल्की बूंदा बांदी के साथ अगले कुछ दिनों में बरसात की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई। इसके साथ ही जगह-जगह किसानों ने अपने संसाधनों से धान की रोपाई भी शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: चमोली: गोपेश्वर मण्डल मार्ग में 10 पर्यटक सवार वाहन दुर्घटनाग्रस्त

 

संबंधित समाचार