सुलतानपुर : कंपोजिट विद्यालय कैथवारा का ताला तोड़कर चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच
अमृत विचार, सुलतानपुर । थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार की रात करीब 40 हजार रुपये से अधिक का सामान उड़ा दिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर प्रधान प्रतिनिधि ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यालय का निरीक्षण किया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने भंडार कक्ष सहित तीन कमरों के ताले तोड़ कर पुराने अभिलेख सहित हजारों का सामान उड़ा दिया। सुबह सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि सोहनलाल ने घटना की जानकारी प्रधानाध्यापिका मिथिलेश सिंह व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही विद्यालय पहुँची मिथिलेश सिंह ने बताया की 21 जून को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय खुला था और सब कुछ सामान्य था।

चोरों ने 3 कमरों का ताला तोड़कर भंडार कक्ष में रखी आलमारी को तोड़कर विज्ञान किट, गणित किट, खेलकूद के सामान, ब्लूटूथ स्पीकर, 500 लीटर पानी की टंकी व वर्ष 2009 से वर्ष 2012 तक के कई अभिलेख रजिस्टर उठा ले गए हैं। भंडार कक्ष के फर्श की टाइल्स भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने तीनों कमरों के दरवाजों की कुंडियां तोड़ दी है। प्रधानाध्यापिका की माने तो चोरों ने करीब 40 हजार से अधिक का नुकसान किया है। मौके पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस ने भी मौके पर निरीक्षण किया।
प्रधानाध्यापिका मिथिलेश सिंह ने घटना की लिखित तहरीर मोतिगरपुर पुलिस को देते हुए सूचना बीईओ मोतिगरपुर दिलीप कुमार को दी है। इस संबंध में मोतिगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय में चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें - आगरा : सुहाग की सेज पर दुल्हन की हरकत देख दंग रह गया दूल्हा, जानें फिर क्या हुआ..
