टनकपुरः आज से मां पूर्णागिरि धाम के कपाट बंद होने का समय तय, इतने समय खुलेगें कपाट, जाने यहां

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। शनिवार से देश के सुविख्यात मां पूर्णागिरि धाम के कपाट सायं 7:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद हो गए हैं। यह प्रक्रिया अक्टूबर को होने वाले शारदीय नवरात्र तक जारी रहेगी। इधर, प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए आज से ही धाम के कपाट शाम 7:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद होने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

इधर, मां श्री पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित कृष्ण चंद्र तिवारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालु धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति की ओर से मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- Double murder: कलयुगी पिता ने बेरहमी से कर दी दो मासूम बेटियों की हत्या, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

संबंधित समाचार