बरेली: दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में इंटरनेट की किल्लत, ठप रहा कामकाज
सरकारी दफ्तरों में नहीं हो सके जरूरी कार्य, ट्रेजरी में भुगतान भी रहा प्रभावित
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। चौपुला पर बीएसएनएल केबल कटने से कलेक्ट्रेट में ठप हुई इंटरनेट सेवा दूसरे दिन शनिवार को भी बंद रहने से दिक्कतें हुईं। सुबह से दफ्तरों में बिना इंटरनेट के जरूरी कार्य नहीं हो सके। ट्रेजरी में भुगतान भी प्रभावित हुआ। हालांकि, दोपहर के बाद सेवा बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
चौपुला में निर्माण कार्य की वजह से शुक्रवार को बीएसएनएल की केबल कटने से एनआईसी समेत कलेक्ट्रेट की इंटरनेट सेवा ठप हो गई थी। शुक्रवार को इससे पेंशनरों से लेकर सरकारी कर्मचारियों को समस्या हुई। शनिवार की दोपहर तक समाधान नहीं हो सका।
कलेक्ट्रेट के अधिकतर कार्यालयों में शनिवार को भी कामकाज ठप रहा। शनिवार को भी कई पेंशनर आए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। कलेक्ट्रेट में इंटरनेट की सेवा बंद होने का हवाला देकर उन्हें चलता कर दिया गया। जिला विज्ञान सूचना अधिकारी कमल शर्मा ने बताया कि केबल कटने से बड़ी फाल्ट आ गई थी। इसलिए इतना समय लग गया। दोपहर बाद दिक्कत दूर हो गई थी। कलेक्ट्रेट की इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जीभ का होना था ऑपरेशन...डॉक्टर ने कर दिया 'खतना', अब अस्पताल होगा सील
