बरेली: रेल और यात्रियों को जमकर चूना लगा रहे टिकट दलाल, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली जंक्शन आरपीएफ की लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई

फोटो- पकड़े गये रेल टिकट दलाल के साथ आरपीएफ व सीआईबी टीम।

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने का दलाल फायदा उठा रहे हैं। दलाल आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर टिकट बुक कर यात्रियों को चूना लगा रहे हैं। आरपीएफ ने शनिवार को शहामतगंज में टिकटों की दलाली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने शुक्रवार रात भी धौराटांडा से एक दलाल को पकड़ा था।

आरपीएफ एसआई नवल सिंह सीआईबी मुरादाबाद की टीम के साथ सैलानी रोड शहामतगंज स्थित जनसेवा केंद्र पहुंचे तो ई-टिकटों में बढ़ा खेल पाया। मौके से दो भविष्य यात्रा के टिकट जिनकी कीमत 3561.45 रुपये और 24 पूर्व यात्रा के टिकट जिनकी कीमत 14998.65 रुपये है बरामद किये गये।

जनसेवा केंद्र संचालक नाजिम कुरैशी निवासी कटकुइयां थाना बारादरी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले शुक्रवार को आरपीएफ ने बहेड़ी रोड धौराटांडा स्थित रजा कम्युनिकेशन पर छापा मारा था। मौके से तीन भविष्य यात्रा के टिकट और 10 ऐसे टिकट बरामद किये जिन पर यात्रा की जा चुकी थी।

आरपीएफ ने कैफे संचालक मोहम्मद जीशान निवासी ग्राम करीमगंज थाना शीशगढ़ को गिरफ्तार किया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बरेली जंक्शन ने बताया कि रेल टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।

दूसरे राज्यों तक फैला है दलालों का नेटवर्क
10 दिन पहले इज्जतनगर रेल मंडल आरपीएफ और सीआईबी ने बहेड़ी में तीन रेल टिकट दलालों को गिरफ्तार किया था। यह आरोपी 400 से 500 रुपये तक तत्काल टिकट के नाम पर यात्रियों से वसूलते थे। यह दलाल दूसरे राज्यों में बैठे-बैठे टिकट कन्फर्म कराने का झांसा देकर यात्रियों को ठगते थे। आरपीएफ ने एक ऐसे टिकट दलाल को भी वांछित किया था जो मुंबई में रहकर टिकटों की दलाली करता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अवैध कोचिंग संस्थानों पर जल्द होगी कार्रवाई, 395 में सिर्फ 55 ही नियमों के अनुसार

संबंधित समाचार