लखनऊ : ऑरबिट्ल सर्जरी पर SGPGI में जुड़ेंगे विशेषज्ञ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । ओकुलोप्लास्टिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) लखनऊ ऑप्थेलमिक सोसाइटी के तत्वावधान में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के सीवी रमन प्रेक्षागृह में कल यानी  25 जून को 8वां मध्यावधि सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

यह सम्मेलन "Controvertsies in orbit" पर विचार-विमर्श करने के लिए एक पूरे दिन का कार्यक्रम है। अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, डॉ. रिचर्ड एलन (यूएसए), पीडियाट्रिक ऑर्बिटल ट्रॉमा पर मुख्य भाषण देंगे। सम्मेलन में देश भर से ऑक्यूलैप्लास्टी सर्जन भाग ले रहे है। यह कार्यक्रम उभरते ऑकुलोप्लास्टिक सर्जनों को अपना काम प्रस्तुत करने और मास्टर्स से सीखने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

जन्मजात विसंगतियों, ट्यूमर और सूजन सहित मोटापा संबंधी विकृति के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। सम्मेलन की आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर अभिजीत कौर छाबड़ा हैं। आयोजन समिति के अन्य सदस्य डॉ. निधि पांडे (आईजीईएचआरसी) हैं।

डॉ. रचना अग्रवाल (संजय गांधी पी जी आई  ), डॉ. जतिंदर वाही (जीएमसी), डॉ. अंकिता (संजय गांधी पी जी आई )।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पत्नी की बेवफाई से आहत एयरपोर्ट कर्मी ने की खुदकुशी

संबंधित समाचार